Follow Us:

नगरोटा बगवां के त्रिशेन निस्वार्थ भाव से सेवा में डटे, कोरोना काल में मिल रही लोगों की दुआएं

डेस्क |

कोरोना काल में जहां मान्वता शर्मसार होने के कई मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग निस्वार्थ भाव से सेवा में जटे हैं। घर घर जाकर राशन और बाकी चीजें उपलब्ध करवा रहे हैं और जो भी बन पड़े अपनी तरफ से कर रहे हैं। आज इस कड़ी के हीरो हैं त्रिशेन। 26 वर्षीय यह युवा कांगड़ा के नगरोटा बगवां विधानसभा के पठियार का रहने वाला है। मुश्किल दौर में त्रिशेन नगरोटा बगवां या इसके आसपास के क्षेत्रों में कोविड-19 से जूझ रहे मरीजों और उनके परिवार के लोगों की सहायता के लिए यह युवा अपनी टीम के साथ दिन रात डटा है।

बकौल त्रिशेन उन्हें घर में राशन पहुंचाने के लिए या दवाई या ऑक्सीमीटर से पल्स चेक करवाने के लिए कॉल आ रही है। क्योंकि कोरोना से पीड़ित मरीज 17 दिन के लिए होम आइसोलेशन पर रह रहा है, इसके चलते उस घर के सभी लोग घर से बाहर नहीं जा पा रहे हैं। त्रिशेन का कहना है कि कई लोग उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए भी फोन कर रहे हैं जोकि उनकी पहुंच से बाहर है। जैसे ही उन्हें कॉल आ रही है वह तुरंत ही इस काम पर लग जाते हैं।  एमबीए और एमएससी मैथ की पढ़ाई कर चुके त्रिशेन की पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो इनके पिता भारतीय नौ सेना में थे और माता गृहिणी हैं।