Follow Us:

मंडी: चौहार घाटी में फिर मिली अफीम की खेती, पुलिस ने दो मामलों में 26 हजार अफीम के पौधे किए जब्त

बीरबल शर्मा |

मंडी जिले की चौहार घाटी में अफीम की खेती के पकड़े जाने का सिलसिला लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पधर पुलिस थाना में विशेष अन्वेषण इकाई के प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार के रूक्का पर मामला दर्ज किया गया है कि घाटी के गांव ग्रामण में 17811 अफीम के पौधे खेत में लहलहाते हुए पाए गए ।

विशेष अन्वेषण इकाई के ही मुख्य आरक्षी टेक चंद के रूक्का पर दर्ज अन्य मामले में चौहार घाटी के के ही गांव धरयाण में 8100 अफीम के पौधे मिले हैं। दोनों ही मामलों में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।