Follow Us:

हिमाचल में कोरोना के हालात लगे सुधरने, देश भर के मुकाबले मृत्यु दर ज्यादा होना चिंता का विषय

पी. चंद |

पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। कोरोना के मामले तेजी से बढ़े। प्रदेश में मृत्यु दर 1.5 फ़ीसदी हो गई है जो कि देश भर में सबसे अधिक है। जबकि पॉजिटिविटी रेट 25 फ़ीसदी हो गया है। पहले चरण में 982 लोगों की कोरोना से मौत हुई जबकि दूसरी लहर में क़रीब 3 माह में ही 1711 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है जो अभी भी थम नहीं रही है। 

हालांकि पिछले दो तीन दिन से पॉजिटिव रेट में कमी आई है। 22 मई तक हिमाचल में कोरोना से कुल 2693 मौत हो चुकी है। कोरोना के साथ मृत्यु दर लगभग तीन गुना बढ़ गई। प्रदेश में 28788 एक्टिव केस हैं। हिमाचल में अभी तक 1 लाख 77 हज़ार 725 लोग पॉजिटिव हुए। प्रदेश में 18 लाख से ज़्यादा लोगों के सैंपल लिए गए। हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 3192 बेड की व्यवस्था की जा चुकी है जिसको सरकार साढ़े पांच हज़ार करने जा रही है।

हिमाचल में 2800D टाइप सिलेंडर को 6 हज़ार तक बढ़ाया है। ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की कमी नहीं है। पहली लहर के दौरान  हिमाचल के अस्पतालों में सिर्फ़ 50 कार्यशील वेंटिलेटर थे जो बढ़कर अब 700 हो गए हैं। इनमें से 450 वेंटिलेटर काम कर रहे है। हिमाचल को अब 15 मीट्रिक टन की जगह 30 मीट्रिक टन ऑक्सीजन केन्द्र से मिल रही है। 10 मीट्रिक टन की अतिरिक्त मांग केंद्र से की गई है। 

इस सबके बीच अच्छी बात ये है कि हिमाचल प्रदेश में 45 साल से ऊपर वाले 31 फ़ीसदी लोगों के वैक्सीनेशन के साथ देश भर में पहले नंबर पर है। लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते 18 से 44 साल के लोगों के वैक्सीनेशन की रफ़्तार ढीली पड़ गई है।