Follow Us:

हिमाचल में VIP कल्चर को बढ़ावा, मंत्रियों के बाद अब विधायकों की गाड़ियों में भी लगेगी झंडी

पी. चंद |

वीआईपी कल्चर को ख़त्म करने की सोच के साथ सर्वोच्च न्यायायल के आदेशों के बाद माननीयों की गाड़ियों में झंडी नहीं लग रही थी। लेकिन देश के कई राज्यों ने माननीयों की मांग पर वीआईपी रौब दिखाने के लिए झंडी के लिए विशेष प्रावधान किया। हिमाचल प्रदेश में भी लगातार माननीय अपनी गाड़ियों के लिए झंडी की मांग कर रहे थे। जिसको देखते हुए हिमाचल में मंत्रियों के बाद अब विधायकों की गाड़ियों के लिए को भी झंडी लगाने का निर्णय लिया है।

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में विधायकों की गाड़ियों में झंडी लगाने को हरी झंडी दे दी है। फ़िलहाल कैबिनेट ने विधायकों की झंडी को लेकर प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष को भेजने का निर्णय लिया है। विधानसभा में मोटर व्हीकल एक्ट में संसोधन के बाद इसको मंजूरी मिलेगी। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि विधायकों की गाड़ियों में लगने वाली झंडी का रंग और स्वरूप क्या होगा ये विधानसभा अध्यक्ष ही तय करेंगे।