प्रदेश में कोरोना के आंकड़े बेशक डराने वाले रह रहे हों, लेकिन कई बुजुर्ग मरीज़ ठीक होकर दूसरों का हौलसा भी बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में किन्नौर की धर्मदासी जो की 102 साल की है ने कोरोना को मात दे दी है। गुरुवार को इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है औऱ अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं।
धर्मदासी किन्नौर के भावानगर निचार की रहने वाली हैं और 14 मई को संक्रमित पाई गई थी। सांस लेने की दिक्कत, सरदर्द औऱ बुखार की वज़र से इन्हें होस्पिटलाइज किया गया था। इनके साथ परिवार को कोई भी सदस्य अस्पताल में नहीं रह रहा था। लेकिन डॉक्टरों की अच्छी देखभाल से आज धर्मदासी कोरोना को हराने में सफ़ल रहीं।