Follow Us:

हमीरपुर: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से जनता परेशान, सरकार से कीमतें कम करने की मांग

जसबीर कुमार |

प्रदेश में आए दिन बढ रही पेट्रोल डीजल की कीमतों के दामों से कोविड माहमारी के दौरान आम जनता पर बोझ बढता जा रहा है। महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है। वहीं, अब पेट्रोल – डीजल के दामों में जल्द ही रिकार्ड कायम होने वाला है । पेट्रोल पंप मालिकों की माने तो बढी हुई कीमतों के चलते लोग भी अब कम ही पेट्रोल पंपों की ओर रूख कर रहे हैं जिस कारण विक्री में कमी आई है। कांग्रेस ने भी पेट्रोल डीजल में बेहताशा बृद्धि को लेकर सरकार को जमकर घेरा है। हमीरपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र जार ने सरकार को चेताया है कि अगर दामों में कटौती नहीं की तो प्रदर्शन किया जाएगें। 

आपको बता दें कि हमीरपुर में डीजल के दाम 84.44 और पेट्रोल 91.60 पैसे और स्पीड पेट्रोल के दाम 94 रूपये से अधिक है। हमीरपुर में पेट्रोल भरवाने आए हेमराज ने कहा कि कोरोना काल में उनकी आय बेहद कम है और सभी लोग अपने खर्चे कम कर रहे हैं। लेकिन दूसरी और सरकारें पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा रही है जो गरीब के हित में नहीं है । वाहन चालक कमलेश का कहना है कि सरकार अपनी मर्जी से रेट बढाए जा रही है । कोरोना के कारण लोगों की आमदनी पर असर पड़ने के साथ बेरोजगारी बढी है और सरकार राहत देने की जगह कीमतों को बढा रही है । उन्होने मांग करते हुए कहा कि सरकार को जनता को राहत देने के लिए कीमतों को कम करना चाहिए ।