Follow Us:

18+ के लिए कोविशील्ड की नई खुराकें प्राप्त, विदेश जाने वाले इन लोगों को 28 से 84 दिनों में मिलेगी दूसरी खुराक

पी. चंद |

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि प्रदेश ने 49350 कोविशील्ड की नई खुराकें प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन निर्माता से प्राप्त सूचना के अन्तर्गत 16 जून, 2021 को 40980 खुराकें, 26 जून, 2021 को 49350 खुराकें तथा 2 जुलाई, 2021 को 27500 खुराकें प्रदेश को मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश को पूर्व स्टॉक के तहत 107620 कोविशील्ड की खुराकें उपलब्ध करवाई गई थी। प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण 16 जनवरी, 2021 को आरम्भ किया गया था। अब तक लोगों को कुल 2465448 खुराकें प्रदान की जा चुकी है, जिनमें 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 104865 लाभार्थी शामिल है। प्रवक्ता ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के टीकाकरण का शेड्यूल शीघ्र ही निर्धारित किया जाएगा।

विशेष उद्देश्यों से विदेश जाने वालों को 28 से 84 दिनों में दी जाएगी दूसरी खुराक

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि शिक्षा, रोजगार के उद्देश्य से या टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए भारत के दल के हिस्से के रूप में शामिल होने के कारण से अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले व्यक्तियों को टीकाकरण की दूसरी खुराक प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मानक सचालन प्रक्रिया जारी की गई हैं। उन्होंने कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाया जा रहा है तथा यह डीसीजीआई द्वारा अनुमोदित है और आपातकालीन उपयोग के लिए डब्ल्यूएचओ द्वारा मान्यता प्राप्त टीकों में से एक है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के लिए वैक्सीन प्रबंधन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह (एनईजीवीएसी) की सिफारिश के अनुसार, राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण रणनीति के तहत कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खुराक लगाने के बाद 12 से 16 सप्ताह के अंतराल पर (अर्थात 84 दिन के बाद) दूसरी खुराक लगाई जानी है। जिन लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक लगवा ली है और वैक्सीन की दूसरी खुराक लगवाने के लिए निर्धारित 84 दिन के समय से पहले ही जिनका शिक्षा, रोजगार या अन्य कारणों से विदेश यात्रा करना आवश्यक है, की ओर से वैक्सीन की दूसरी खुराक लगवाने के लिए मांग पत्र प्राप्त हुए है। जिन छात्रों को शिक्षा के लिए विदेश यात्रा करना आवश्यक है, जो व्यक्ति विदेशों में नौकरी करते है तथा टोक्यो में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय दल के एथलीट, खिलाड़ी और उनके साथ जाने वाले कर्मचारी आदि को विशेष छूट प्रदान की जाएगी।

प्रवक्ता ने कहा कि दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य में भी संबंधित मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा आवश्यक जांच के बाद कोविशील्ड की दूसरी खुराक दी जाएगी। इसके लिए पहली खुराक लगाने के बाद 28 दिन की अवधि पूरी होना और यात्रा के उद्देश्य के लिए संबंधति प्रामाणिक दस्तावेजों का होना आवश्यक है। यदि कोई व्यक्ति पहले से ही किसी विदेशी शिक्षण संस्थान में पढ़ रहा है और उसे अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए उस संस्थान में वापस जाना है, साक्षात्कार के लिए पत्र या रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव पत्र और टोक्यो ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए नामांकन आदि से संबंधित दस्तावेज होने आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में पासपोर्ट के माध्यम से टीकाकरण किया जाना चाहिए। यह सुविधा उन लोगों के लिए उपलब्ध होगी, जिन्हें 31 अगस्त, 2021 तक की अवधि के दौरान विशेष उद्देश्यों के लिए अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करने की आवश्यकता है।