Follow Us:

शिमला: 5 घंटे की कर्फ्यू ढील में बाज़ारों में उमड़ने लगी भीड़, संक्रमण का ख़तरा बढ़ा

पी. चंद |

पहाड़ों की रानी शिमला में 5 घण्टे के लिए कोरोना कर्फ्यू में दी गई ढील के दौरान बाज़ारों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। शिमला के संकरे लोअर बाज़ार, सब्ज़ी मंडी से लेकर मॉल रोड में लोग भीड़ के रूप में खरीददारी करने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बीच कर्फ्यू में छूट के दौरान लोग लापरवाही बरत रहे हैं। 11 जून को जय राम सरकार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है जिसमें कर्फ्यू में छूट के अलावा बसों को चलाने की लोगों की मांग के चलते मुख्यमंत्री ने नरमी के संकेत दिए हैं।

हालांकि हिमाचल में लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन इस तरह की लापरवाही संक्रमण को औरर अधिक फैला सकती है। शिमला के दुकानदार बाज़ारों में उमड़ रही भीड़ से तो खुश है क्योंकि बाज़ारो में भीड़ होगी तभी काम होगा। लेकिन कोरोना के संक्रमण का डर उन्हें भी सता रहा है। दुकानदारों का कहना है की लोग मास्क के साथ उचित दूरी जैसे नियमों का पालन करें। वहीं बाज़ारों में आए लोग भी कोरोना से डर की बात तो कह रहे है साथ ही लोंगो को नसीहत भी देते दिखे।