Follow Us:

नाथपा डैम से सतलुज नदी में छोड़ा जा सकता है पानी, SDM रामपुर ने की अपील

पी. चंद |

नाथपा डैम में पानी का स्तर बढ़ने के कारण अत्यधिक मात्रा में पानी सतलुज नदी में छोड़ा जा सकता है। इससे सतलुज नदी में पानी का स्तर बहुत बढ़ जाएगा। लोगों से अपील है कि वे नदी किनारे ना जाए। लोगों से निवेदन है कि नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन द्वारा समय-समय पर बजाए जाने वाले सायरन घ्वनि (हूटर) को सुने और चेतावनी संकेतों की अनिवार्यतः अनुपालना  करें  ।

यह भी आग्रह किया जाता है कि नदी के तल के आसपास के क्षेत्र में आने-जाने से बचें एवं पैदल चलने के साथ-साथ पशुओं को चराने के लिए भी न ले कर जाएं । एसडीएम रामपुर ने जनता से की ये अपील।