Follow Us:

शिमला: SP ने किया रिज माल रोड का निरीक्षण, लोगों से सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की

पी. चंद |

प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण लगाए गए कोरोना कर्फ्यू में सरकार ने आज से रियायतें बढ़ा दी हैं। रियायतों के पहले दिन शिमला शहर में बाजारों में रौनक लौट आयी है। लेकिन कोविड का खतरा अभी भी बरकरार है जिसे देखते हुए शिमला एसपी मोहित चावला ने शहर का निरीक्षण किया और पर्यटकों व अन्य लोगों को सरकार के दिशा निर्देश की पालना की अपील की। साथ ही पुलिस के जवानों को किसी के भी साथ दुर्व्यवहार करने इसे बचने के निर्देश दिए।

एसपी शिमला मोहित चावला ने कहा कि सरकार ने आज से बंदिशो में थोड़ी ढील दी है जिसके बाद आज शहर में भीड़ थोड़ी बढ़ गयी है और पर्यटकों ने भी हिमाचल प्रदेश का रुख किया है। बीते रोज भी 5 हजार गाड़ियां शोघी बेरियर से शिमला एंटर हुई हैं। आने वाले समय मे पर्यटकों की आमंद और भी बढ़ सकती है। जिसे देखते हुए शिमला शहर में पुलिस की 3 रिजर्व बटालियन लगाई गई हैं। सरकार ने जो निर्देश दिए है उसके मुताबिक मास्क न पहनने वालों के साथ सख्ती की गई है। अगर कोई व्यक्ति फिर भी नहीं मानता है तो और भी सख्ती के आदेश जवानों को दिए गए हैं। एसपी शिमला ने सभी लोगों से कोविड के दिशा निर्देश की पालना की अपील की है।