Follow Us:

हमीरपुरः आबकारी विभाग ने व्यक्ति से बिना GST बिल अमृतसर ले जा रहे 24 लाख के गहने किए बरामद

जसबीर कुमार, हमीरपुर |

हमीरपुर के टॉनी देवी के पास आबकारी एवं कराधान विभाग के द्वारा एक व्यक्ति से बिना जीएसटी बिल ले जा रहे 24 लाख के आभूषण बरामद किए हैं। यह व्यक्ति अपनी निजी गाड़ी ने अवैध तरीके से आभूषणों को अमृतसर ले जा रहा था चेकिंग के दौरान कराधान एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जब गाड़ी को रोका तो गाड़ी में सवार व्यक्ति जीएसटी बिल दिखाने में असमर्थ रहा। जिस पर आबकारी एवं कराधान विभाग के द्ववारा जीएसटी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आभूषणों को जब्त किया गया और  1 लाख 44 हजार जुर्माना बसूला गया।

 चेकिंग के दौरान सह आयुक्त राज्य कर आबकारी अधिकारी अनुराग गर्ग की अगुवाई में टीम के सदस्य राज्य कर अधिकारी संजीव मेहरा, राज्य कर अधिकारी राजेश और विकास के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे। वहीं, राज्य उपायुक्त राज्य कर अधिकारी विशाल गोरला ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि एक व्यक्ति से टॉनी देवी से पास नाके के दौरान गाड़ी से बिना जीएसटी बिल के 24 लाख के आभूषणों को बरामद किया है जिससे 1 लाख 44 हजार जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने लोगों से आवहान किया है कि जीएसटी बिल के बिना लेनदेन न करे और कानून का सदैव पालन करें।