Follow Us:

गगल एयरपोर्ट का ओएलएस सर्वे हुआ पूरा, रिपोर्ट आई पॉजिटिव, जल्द शुरू होगा विस्तारीकरण

मृत्युंजय पुरी |

कांगड़ा के गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण की प्रक्रिया तेज होती नजर आ रही है। हाल ही में केंद्र से आई टीम ने गगल में ऑब्सटेकल लिमिटेशन सरफेस सर्वे (ओएलएस) किया है जिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने बताया कि गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण की प्रक्रिया तेजी से हो रही है। केंद्र सरकार से हाल ही में टीम गगल आई थी जिन्होंने ओएलएस सर्वे किया है जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आगामी प्रक्रिया भी तेजी से की जा रही है ।

गौरतलब है कि मौजूदा समय में एयरपोर्ट का रन-वे 1370 मीटर लंबा व 30 मीटर चौड़ा है।विस्तार के बाद हवाई पट्टी को 3000 मीटर बनाने की योजना है। इस बाबत जिला प्रशासन ने पिछले वर्ष फरवरी माह में सर्वे किया था। मौजूदा समय में गगल हवाई अड्डा में छोटे विमान आते हैं जिसके चलते दिल्ली से गगल की किराया महंगा है। हवाई अड्डा विस्तारीकरण के बाद यहां बड़े विमान आएंगे और किराए में भी कमी आएगी और जिला में पर्यटन कारोबार को पंख लगेंगे।