सोलन सेब मंडी में किसान नेता राकेश टिकैत और लोगों के बीच हुई नोकझोंक को लेकर भाजपा मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल देवभूमि है और अतिथि का यहां स्वागत है। लेकिन जिस तरह से राकेश टिकैत, जो खुद को किसान नेता कहता है, ने आज प्रदेश के लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया है वो निंदनीय है। मंत्री ने कहा कि एक ओर ये लोग आंदोलन की बात करते हैं और दूसरी ओर इनका विरोध करने वालों से दुर्व्यवहार करते हैं।
भारद्वाज ने कहा कि टिकैत का ऐसा व्यवहार दर्शाता है कि किस प्रकार से देवभूमि हिमाचल में माहौल बिगाड़ने का काम किया जा रहा है। प्रदेश सरकार किसानों बागवानों के साथ है लेकिन प्रदेश के लोगों के से साथ दुर्व्यवहार निंदनीय है। भारद्वाज ने कहा कि यदि किसान अपनी कोई समस्या सामने रखता है तो वह जायज है। लेकिन इस तरह से माहौल खराब करने वाले और ऐसे तत्वों को प्रदेश में बुलाने वाले किसानों के हितैषी कतई नहीं है।