IGMC के न्यूरो सर्जरी विभाग में जागते हुए मरीज़ के दिमाग़ का सफल आपरेशन किया गया है। इस तरह का यह पहला प्रदेश में हुआ है। मरीज़ के दिमाग़ के बाएं हिस्से में एक ट्यूमर था। आपरेशन की वजह से मरीज़ के दाएँ पैर और बाजू तथा बोलने की क्षमता खो सकती थी परंतु इतनी जटिलताओं के बाद भी डॉक्टरों की टीम ने कामयाबी हसील की।
IGMC के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट जनक राज ने बताया कि यह आपरेशन के लिए पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की जिसके फलस्वरूप ऑपेरशन सफल रहा। उन्होंने बताया कि कोविड काल में भी हॉस्पिटल में सुविधाओं का विस्तार भी हो रहा है जिसमें रीनल ट्रांसप्लांट इमर्जेन्सी लेब्रोटरी नए सुपर स्पेशिलिटी कोर्सेज़ शुरू हुए। नए मशीन वेंटिलेटर इत्यादि की संख्या में इज़ाफ़ा किया गया है।