Follow Us:

सिल्वर मेडल जीतने पर धूमल ने दी निषाद को बधाई, बोले- मुझे विश्वास निषाद अगली बार लाएंगे गोल्ड

जसबीर कुमार |

पूर्व मुख्यमंत्री ने टोक्यो ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल जीतने वाले निषाद और उनके परिवार को दी बधाई दी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार भले ही निषाद कुमार ने सिल्वर मेडल जीता हो लेकिन मुझे विश्वास है कि वह अगली बार गोल्ड मेडल लाएंगे। धूमल ने कहा कि साधारण परिवार से संबंध रखने वाले निषाद कुमार की उपलब्धि वाक़ई में बहुत शानदार है। निषाद कुमार ने अपना, अपने परिवार का और हिमाचल प्रदेश का सम्मान बढ़ाया है। 
    
धूमल ने कहा कि टोक्यो में इन दिनों आयोजित पैराओलंपिक्स खेलों में रविवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के छोटे से गांव के साधारण परिवार से संबंध रखने वाले निषाद कुमार ने ऊंची छलांग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत के एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उनकी उपलब्धि इसलिए भी बड़ी है, क्योंकि जैसे पता चला है कि घास काटते वक्त निषाद कुमार अपना एक बाजू गवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि निषाद कुमार को देखकर लगता है कि वीरभूमि हिमाचल प्रदेश के युवा खेलों में भी किसी से कम नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश सरकार का निषाद कुमार को इनाम के तौर पर एक करोड़ रुपए देने के लिए भी धन्यवाद व्यक्त किया है।