Follow Us:

कांगड़ा: भव्य शोभा यात्रा और पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ नूरपुर का राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव

मृत्युंजय पुरी |

नूरपुर के ऐतिहासिक बृज राज स्वामी मंदिर में राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ भव्य शोभा यात्रा और मंदिर में पूजा अर्चना के साथ आज सोमवार को हुआ।  जिसमें वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बतौर मुख्याथिति शिरकत की। वन मंत्री ने लोगों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव है । उन्होंने कहा कि योगशवर कृष्ण के भगवान गीता के उपदेश अनादि काल से ही जनमानस के लिए जीवन दर्शन प्रस्तुत करते रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि मेले और त्यौहार हमारी संस्कृति की पहचान हैं।  इनके आयोजन से नई पीढ़ी को बुजुर्गों से विरासत में मिली सदियों पुरानी संस्कृति  से रूबरू होने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि इस मंदिर के अस्तित्व को मिटाने के लिए पुराने जमाने में  कई बाहरी शक्तियों द्वारा बहुत प्रयास किए गए, लेकिन वे अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब नहीं हुए ।उन्होंने कहा कि बृजराज स्वामी का यह सदियों पुराना ऐतिहासिक मंदिर है तथा यहां के जन्माष्टमी उत्सव का अपना अलग महत्व है। 

वन मंत्री ने मंदिर कमेटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सदस्यों की कड़ी मेहनत और लग्न से मंदिर में विकास कार्य निरन्तर जारी हैं । उन्होंने कहा कि मंदिर के उत्थान और मेले के विस्तार के लिए वह मंदिर ट्रस्ट को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगें। उन्होंने उत्सव के सफल आयोजन के लिए नूरपुर प्रशासन, मेला कमेटी और नगर परिषद नूरपुर के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि उनके बेहतर तालमेल और सयुंक्त प्रयासों से ही इस महोत्सव का सफल आयोजन सुनिश्चित हो सका है।

उन्होंने स्वर्गीय आरके महाजन द्वारा मंदिर के उत्थान व विकास कार्यों के साथ-साथ जन्माष्टमी महोत्सव में दिए गए योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया । उन्होंने कहा कि उनके द्वारा समाजसेवा में दिए गए बहुमूल्य योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर वन मंत्री तथा अन्य अतिथियों ने मंदिर में पूजा अर्चना की तथा भव्य शोभा यात्रा में भी भाग लिया।