लाहौल-स्पीति जिला के काज़ा, उदयपुर और केलांग में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर जिला में आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। डीसी लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेशों के मुताबिक जिला में ये आचार संहिता चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने यानी 6 अक्टूबर तक जारी रहेगा। आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने लाहौल-स्पीति के उदयपुर, केलांग, काजा और चंबा में पांगी में पंचायतीराज चुनावों की अधिसूचना जारी की है। यहां चुनाव दो चरणों में होंगे। 13 से 15 सिंतबर तक सुबह 11 से 3 बजे तक नामांकन पत्र दाख़िल किए जाएंगे। जबकि 29 सिंतबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। पंचायत प्रधान, उपप्रधान और वार्ड सदस्यों के वोटों की गिनती चुनाव के बाद कि जाएगी जबकि समिति और जिला परिषद के लिए गिनती 4 अक्टूबर को होगी।