Follow Us:

भाजपा की तैयारी पर चुनाव आयोग ने फेरा पानी, हिमाचल में खाली हुई सीटों पर अभी नहीं होंगे उपचुनाव

पी. चंद |

भाजपा की उपचुनाव की तैयारियों पर चुनाव आयोग ने पानी फेर दिया है। भारत निर्वाचन आयोग ने हिमाचल सहित अन्य राज्यों में उपचुनाव न करवाने का फैसला लिया है। आयोग ने इस संबंध में अधीसूचना जारी कर दी है। चुनाव आयोग ने ये फैसला राज्य के मुख्य सचिव की आपदा और त्योहारी सीजन की दलील को देखते हुए लिया है। आयोग ने ये सपष्ट कर दिया है कि अब पश्चिम बंगाल की एक सीट पर ही उपचुनाव करवाया जाएगा जबकि बाकी सीटों पर होने वाले उपचुनाव को टाल दिया गया है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में जुल्लब कोटखाई, अर्की, फेतहपुर विधानसभा क्षेत्र में और मंडी लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं। उपचुनावों को लेकर भाजपा ने पूरी तैयारी कर रखी थी। जिन क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं वहां भाजपा ने घोषणाओं की झड़ी लगी दी है। ऐसे में चुनाव आयोग द्वारा चुनाव टाले जाने के फैसले से भाजपा की तैयारियों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।