भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) हिमाचल प्रदेश इकाई ने शिमला में DC मुख्यालय के बाहर हाल में हुई JEE (mains) की परीक्षा में धांधली को लेकर प्रदर्शन किया। NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष वीनू मेहता ने आरोप लगाया की NTA देश में 12 विभिन्न प्रकार की प्रतिष्ठित परीक्षाओं को आयोजित करवाता है। यदि JEE (mains) की परीक्षा मे धांधली हुई है तो अन्य परीक्षाओं की प्रतिष्ठा भी दाव पर है। ऐसे में NSUI ने सुप्रीम कोर्ट के CJI की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर मामले की जांच करवाने की मांग की है।
NSUI पदाधिकारियों ने कहा की जब इस प्रकार की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में धांधली के आरोप लग रहे हैं तो देश में भ्रष्टाचार किस स्तर पर पहुंच गया कल्पना करना स्वभाविक है। NSUI के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया की यह सब NTA और शिक्षा मंत्रालय की मिलीभगत से ही संभव हो पाया है। यदि दोषियों के खिलाफ जल्दी से जल्दी कार्यवाही नहीं हुई तो NSUI और उग्र प्रदर्शन करेगी।