टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल विजेता ऊना जिला के एथलीट निषाद कुमार ने सोमवार को अपने परिजनों और अपने कोच नसीम अहमद के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने निषाद कुमार को हिमाचल का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी और उन्हें सम्मानित किया और आगामी चैम्पियनशिप के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार उन्हें हर सम्भव सहायता और सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में खेलों के विकास को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है और आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है।
वहीं, निषाद कुमार ने मुख्यमंत्री को पैरालंपिक और खेल से सम्बन्धित विभिन्न तैयारियों के बारे अवगत करवाया। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, खेल एवं युवा सेवाएं सचिव एस.एस.गुलेरिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।