Follow Us:

कुलभूषण की मां-पत्नी से पाकिस्तान में हुई मुलाकात, तस्वीरें हुई जारी

|

पाकिस्तार जेल में कैद कुलभूषम यादव को उनके परिवार से मिलने की इजाजत दी गई है। सोमवार को कुलभूषण यादव की मां और पत्नी पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में मिले हैं और उनके साथ भारतीय राजनेयिक जेपी सिंह भी मौजूद हैं। इस दौरान उनकी मुलाकात की रिकॉर्डिंग भी करवाई गई और कुछ तस्वीरें जारी कर दी गई है। इन तस्वीरों में साफ देखा सकता है कुलभूषण को लेकर पाक किस हद तक सख्त रवैया अपना हुए है।

 

दोनों के बीच शीशे की दीवार लगी हुई थी।

बता दें कि पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने शनिवार की रात को ट्वीट कर कहा था कि भारत ने हमें बताया है कि कमांडर जाधव की मां और पत्नी 25 दिसंबर को एक वाणिज्यिक उड़ान से यहां पहुंचेंगे और उसी दिन लौट जाएंगे। इस मुलाकात के दौरान इस्लामाबाद में भारतीय उप उच्चायुक्त जेपी सिंह भी जाधव की पत्नी और मां के साथ मौजूद रहे। 

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी और आतंकवाद संबंधी आरोपों के तहत अप्रैल में 47 वर्षीय जाधव को मौत की सजा सुनाई थी। इसके खिलाफ मई में भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का रुख किया था। भारत की याचिका पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने अपना अंतिम फैसला सुनाए जाने तक सजा की तामील पर रोक लगा दी थी।