Follow Us:

गुजरात: विजय रुपाणी ने ली सीएम पद की शपथ, इनको मिली मंत्रिमंडल में जगह

समाचार फर्स्ट |

गुजरात में मंगलवार यानी 25 दिसंबर को सीएम विजय रूपाणी ने दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने कम सीटें आने के बावजूद एक बार फिर रूपाणी पर भरोसा जताया है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्रियों के अलावा एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। सीएम रुपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल के साथ 19 मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें 6 पाटीदार चेहरे और 6 ओबीसी चेहरे शामिल रहे।

इनको मंत्रिमंडल में मिली जगह:

कैबिनेट मंत्रीः नितिन पटेल, आरसी फल्दू, जयेश रदाड़िया, भूपेंद्र चूड़ास्मा, कौशिक पटेल, सौरभ पटेल, गणपत वसावा, दिलीप ठाकोर, ईश्वर भाई परमार।

राज्यमंत्रीः प्रदीप सिंह जाडेजा, परबत पटेल, जयद्रथ सिंह परमार, रमनलाल पाटकर, पुरुषोत्तम सोलंकी, ईश्वर सिंह पटेल, वसनभाई अहिर, किशोर कनानी, बच्चू भाई खाबड़, विभावरी दवे।