प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए DA की अधिसूचना जारी कर दी है। बुधवार को जारी हुई इस अधिसूचना से हिमाचल के करीब 4 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा मिलेगा।
आपकों बता दें कि 15 अगस्त को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को 6 फीसदी महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया था। पहली जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते की ये किश्त दी जाएगी जिसके लिए सरकार 450 करोड़ रुपए खर्च करेगी।