Follow Us:

किन्नौर- बहाल हुआ NH-5, लोगों ने ली राहत की सांस

डेस्क |

करीब 73 घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद किन्नौर के चौरा में स्थित एनएच-5 आवाजाही के लिए बहाल किया गया…बारिश के चलते 14 सितंबर की रात को लैंड स्लाइडिंग से मार्ग अवरूद्ध हुआ था और 3 दिनों तक एनएच बंद होने से सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गईं थी..सड़क की दोनों ओर वाहनों में फंसे बागवान, पर्यटक और स्थानीय लोग मार्ग के बहाल होने का बेसब्रसी से इंतजार कर रहे थे

उधर प्रशासन के साथ NHAI की टीम युद्धस्तर पर जान जोखिम में डाल कर मार्ग की बहाली में जुटी थी…बारिश के चलते इस बार किन्नौर में भारी तबाही हुई है…लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और बताया जा रहा है इन 3 दिनों में जो बागवार फसल लेकर मंडी जा रहे थे उनका काफी नुकसान हुआ है लेकिन राहत की बात ये है कि संकट के समय प्रशासन की सूझबुझ के चलते इस बार कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ