अब जल्द ही प्रदेश के डिपुओं में लोगों को राशन के साथ-साथ दैनिक उपयोग की चीजें भी बाजार से सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। इनमें चाय पत्ती, शैंपू, बालों का तेल, साबुन, टूथपेस्ट शामिल है। इससे न केलव लोगों के पैसों की बचत होगी बल्कि निगम की आय भी बढ़ेगी।
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसके लिए मंत्री ने अधिकारियों को समय-समय पर सैंपल लेकर गुणवत्ता की जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं।
वहीं, मंत्री ने निगम के अधिकारियों को उचित उत्पाद दरें निर्धारित करने के साथ-साथ निगम का कारोबार बढ़ाने के निर्देश दिए जिससे निगम लाभ अर्जित करने वाली संस्था बन सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिक से अधिक अस्पताल परिसरों में नागरिक आपूर्ति की दवाइयों की दुकानें खोलने के भी प्रयास किए जाने चाहिए।
इसके अलावा ICICI बैंक के सहयोग से नागरिक आपूर्ति निगम के सभी गोदामों और कार्यालयों में टेली सॉफ्टवेयर इन्सटॉल किया जाएगा ताकि स्टॉक रसीद, लेखा और एकीकृत भुगतान की एक स्वचालित प्रणाली आरम्भ की जा सके।