Follow Us:

भारत बंद के बीच सिंघु बॉर्डर पर किसान की मौत

डेस्क |

कृषि कानूनों के वीरोध में बुलाए गए भारत बंद आंदोलन के बीच सिंघु बॉर्डर पर एक किसान की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि किसान की मौत हार्ट अटैक से हुई है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।

बता दें कि कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए किसानों लगातर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी को लेकर आज किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है। किसानों का ये भारत बंद सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक बुलाया है। भारत बंद को लेकर सभी सरकार और निजी दफ्तरों, संस्थानों, दुकानों और उद्योगों को बंद रखने की अपील की गई है। किसानों के इस भारत बंद को विपक्षी दलों का भी सहयोग मिला।

वहीं, भारत बंद के चलते जगह-जगह पर चक्का जाम होने से भयंकर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है। बंद के चलते गुरुग्राम-दिल्ली हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।