Follow Us:

कांग्रेस में मचे घमासान के बीच 2 दिवसीय दौरे पर पंजाब आ रहे केजरीवाल

|

पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज से 2 दिवसीय दौरे पर पंजाब आ रहे हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद केजरीवाल का यह पंजाब का पहला दौरा है। 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए केजरीवाल का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। खबर है कि अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान कुछ बड़े ऐलान भी कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक केजरीवाल बुधवार दोपहर 3 बजे लुधियाना पहुंजेगें। यहां वे बिजनेसमैन और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ मीटिंग करेंगे। वहीं, 30 सितंबर को मीडिया को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे उत्तराखंड और गोवा की तर्ज पर रोजगार गारंटी योजना की घोषणा करेंगे।

बता दें कि इससे पहले केजरीवाल पंजाब में सत्ता में आने पर मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर चुके हैं। इसके चलते पंजाब की सियासत गर्मा गई थी।