कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक बताई जा रही है और इसी बीच कांगड़ा के टांडा मेडिकल अस्पताल से आई खबर चिंताजनक है। यहां 10 दिन के नवजात ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया। आपको बता दें मृतक नवजात का परिवार हमीरपुर से संबंध रखता है और डिलीवरी के लिए टांडा अस्पताल आया था।
वहीं प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 205 नए केस आए और 92 लोगों ने कोरोना को मात दी लेकिन इसी बीच नवजात समेत 2 लोगों को दुखद मौत भी सामने आई है ।
सरकार के मुताबिक हिमाचल वैक्सीनेशन में देश का सिरमौर बना हैऔर तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार तमाम दावे कर रही है लेकिन इसके बावजूद एक बार फिर प्रदेश में कोरोना दबे पांव पैर पसार रहा है जो अपने आपमें चिंता का विषय है।