Follow Us:

कैप्टन का बड़ा बयान, ‘कांग्रेस छोड़ रहा हूं लेकिन BJP में नहीं जाऊंगा’

|

पंजाब में चल रहे सियासी घमासान के बीच पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया है। कैप्टन ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी से मिलूंगा क्योंकि मौजूदा हालात के बीच मैं कांग्रेस में नहीं रह सकता।

कैप्टन अमरिंदर ने ये भी कहा कि मैं कांग्रेस छोड़ रहा हूं लेकिन बीजेपी में शामिल नहीं होऊंगा। उधर सियासी हलचल के बीच सोनिया गांधी से मिलने राहुल गांधी 10 जनपथ पहुंचे हैं।

अपने दिल्ली दौरे पर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर ने पहले कहा कि वो दिल्ली में घर खाली करने आए हैं और किसी राजनेता से नहीं मिलेंगे। लेकिन बीते दिन उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और करीब 45 मिनट के मुलाकात के बाद कैप्टन ने कहा कि गृहमंत्री से किसानों के मुद्दों पर बात हुई और MSP की गांरटी के साथ तीनों कृषि कानून रद्द करने की मांग की।

कैप्टन ने कहा कि वो बीजेपी ज्वाइन नहीं करेंगे लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि कैप्टन को कृषि मंत्रालय दिया जा सकता है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कैप्टन जहाज कहां आकर थमता है।