इंश्योरेंस पॉलिसी में अधिक बोनस का लालच देकर जोगिंद्रनगर निवासी एक व्यक्ति से 6 लाख की धोखाधड़ी के आरोपी को जोगिंदरनगर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वीरवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी की पहचान राजेश ओझा निवासी सुदर्शन पार्क मोती बाजार दिल्ली के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार चड़ोझ निवासी शेर सिंह ने पुलिस में शिकायत की थी कि शिमला में इंश्योरेंस पॉलिसी करवाने के बाद ज्यादा बोनस का लालच देकर उनसे 6 लाख की धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने मार्च में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली में दबिश दी और आरोपी राजेश ओझा को गिरफ्तार किया।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि धोखाधड़ी के इस मामले को लेकर विशेष टीम गठित की थी। एसआईटी के प्रमुख एएसआई पवन की टीम में प्रमुख आरक्षी निर्मल पटियाल, मनवीर शामिल रहे आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार मंडी लाया गया जहां से उसे अदालत ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।