Follow Us:

लखीमपुर हिंसा: शिमला में किसानों, वामपंथी संगठनों का प्रदर्शन, मंत्री को बर्खास्त करने की मांग

|

यूपी के लखीमपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे के द्वारा किसानों को गाड़ी से कुचलने के बाद मौत से गुस्साए किसानों ने सोमवार को देशभर में प्रदर्शन का ऐलान किया है। शिमला में भी किसान सभा और सीपीआईएम से जुड़े अन्य संगठनों ने रिज और माल रोड पर धरना प्रदर्शन किया और धारा 144 को तोड़ा। इन संगठनों ने मांग की है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे पर हत्या का मुकदमा चलाया जाए।

इस दौरान सीपीआईएम नेता राकेश सिंघा ने कहा कि किसानों की हत्या का षड्यंत्र रचा गया है। देश संविधान के तहत चलता है लेकिन इस तरह की दादागिरी बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा को पद से इस्तीफा देना चाहिए अगर ऐसा नहीं करते है तो राष्ट्रपति को उन्हें पद से बर्खास्त करना चाहिए।

सिंघा ने कहा मंत्री के बेटे के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार करना चाहिए। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री के किसानों पर हमला करने के बयान पर भी कार्यवाही की मांग की। सिंघा ने मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की है।

किसान सभा और वामपंथी संगठन शिमला के माल रोड पर पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि जब तक दोषी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती है तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।