Follow Us:

1 जनवरी से होंगे ये 5 बदलाव, आपको जानना जरूरी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

1 जनवरी से सिर्फ साल ही नहीं बल्कि आपकी जिंदगी से जुड़ी कई जरूरी चीजें भी बदलने जा रही हैं। मोदी सरकार के कुछ ऐसे फैसले हैं जो सोमवार से लागू हो जाएंगे और इनकी जानकारी रखना आपके लिए काफी लाभदायक हो सकता है।

1. डेबिट कार्ड से खरीददारी पर छूट

डेबिट कार्ड से 2000 रुपये तक की खरीदारी पर शुल्क नहीं लगेग। ऐसा डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। यह व्यवस्था एक जनवरी से लागू होगी। केंद्र सरकार ने इतनी रकम की खरीद पर लगने वाले मर्चेंट डिस्काउंट रेट में छूट दी है।

2. SBI खाताधारकों के लिए नया नियम

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के खाता-धारकों के लिए 1 जनवरी से नए नियम लागू हो जाएंगे। जिन लोगों के पास एसपीआई या इससे मर्ज हो चुके बैंकों के चेकबुक हैं, वे इन्हें बदलवा लें। क्योंकि, पुरानी चेक बुक अब अमान्य हो गई है। स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर और जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ रायपुर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और भारतीय महिला बैंक के खाताधारकों को नई चेक बुक के लिए आवेदन करना होगा।

3. सिम कार्ड आधार से लिंक करना आसान

सिम कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए अब आपको कंपनी के आउटलेट नहीं जाना पड़ेगा। 1 जनवरी से यह काम आप घर बैठे ही कर सकेंगे। आपको सर्विस प्रोवाइडर की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा। इसके बाद आपोक ओटीपी मिलेगा। इसके जरिए सर्विस प्रोवाइडर की वेबसाइट पर दर्ज करते ही आपका सिम कार्ड आधार नंबर से लिंक हो जाएगा।
डेबिट कार्ड से 2000 रुपये तक की खरीदारी पर शुल्क नहीं लगेगा. ऐसा डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए किया गया है. यह व्यवस्था एक जनवरी से लागू होगी. केंद्र सरकार ने इतनी रकम की खरीद पर लगने वाले मर्चेंट डिस्काउंट रेट में छूट दी है।

4. मार्क जूलरी के मानक में बदलाव 

भारतीय मानक ब्यूरो ने 1 जनवरी से सोने की हॉल मार्किंग से जुड़े मानक में बदलाव किया है। अब सोने के आभूषण तीन ग्रेड-14, 18 और 22 कैरेट में ही मिलेंगे। इससे पहले तक हॉल मार्किंग वाली ज्वैलरी 10 अलग-अलग ग्रेड में बेची जा रही थी।

5. खाते में आएगी खाद-उर्वरक की सब्सिडी

1 जनवरी से उर्वरक पर सरकार की तरफसे मिलने वाली सब्सिडी अब सीधे किसानों के खातों में जमा की जाएगी। सोमवार से यह योजना देश भर में लागू हो जाएगी। उर्वरक खरीद के वक्त किसानों के आधार कार्ड दिखाना पड़ेगा।