सांगला: हिमाचल-उतराखंड की सीमा पर लापता हुए 11 पर्यटकों में से 7 की मौत हो गई है। इसकी पुष्टि किन्नौर के सांगला पुलिस थाने ने की है।
आपको बता दें कि हिमाचल और उतराखंड में भारी बर्फबारी के बाद 11 पर्यटक लापता बताये जा रहे थे। इन्हें ढूंढने के लिए हिमाचल और उतराखंड पुलिस का संयुक्त अभियान चलाया गया था। अब दो पर्यटकों के शव किन्नौर तो 5 के शव उतराखंड में पुलिस ने बरामद कर लिये हैं। वहीं, इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। दो लोग अभी भी लापता हैं।
मृतकों में से 6 पश्चिम बंगाल के निवासी हैं। मृतकों की पुष्टी अनिती रावत निवासी हरिनगर, तन्मय तिवारी निवासी कोलकता, विकास मकल, निवासी पश्चिम 24 परगना, सौरब घोष निवासी पश्चिम 24 परगना, शुभायन दास निवासी कालीघाट, रिचर्ड मंडल निवासी पश्चिम बंगाल और उपेंद्र निवासी उतरकाशी के रूप में हुई है। वहीं, दिवेंद्र चौहान निवासी उतरकाशी और मिथुन दारी निवासी पश्चिम 24 परगना घायल हुए हैं।
सुकेन मांझी निवासी पश्चिम बंगाल और ज्ञान चंद निवासी उतरकाशी अभी भी लापता हैं। दोनों ही प्रदेशों की पुलिस अब भी इन्हें ढूंढने में लगी है।