Follow Us:

जातीय हिंसा: महाराष्ट्र में रेल-सड़क यातायात ठप्प, संसद में हंगामा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पुणे के कोरेगांव भीमा इलाके में भड़की जातीय हिंसा के विरोध में बुधवार को बुलाए गए महाराष्ट्र बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है। राज्य के कई शहरों में धारा 144 लागू की गई है जबकि इंटरनेट सेवाओं को भी रोक दिया गया है। बंद की वजह से ट्रेन से लेकर सड़क यातायात प्रभावित हुआ है। मुंबई की रफ्तार पर भी खासा असर पड़ा है। यहां के मशहूर डब्बावाला असोसिएशन ने बंद के चलते अपनी सेवा रद्द कर दी है।

उधर संसद में भी इस मुद्दे पर हंगामा देखा गया। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने नियम 56 जबकि कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल ने नियम 267 के तहत इस मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

जनअधिकार पार्टी के नेता और बिहार के मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने भी लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। उधर राज्यसभा में सीपीआई नेता डी. राजा ने 'दलितों के खिलाफ बढ़ते अत्याचार' के मुद्दे पर शून्य काल नोटिस दिया है।