Follow Us:

कांगड़ा: सेल्फी लेने के चक्कर में ब्यास नदी में डूबे दो छात्र, नहीं मिला कोई सुराग

|

कांगड़ा जिला में दो स्कूली छात्रों का ब्यास नदी में डूबने का मामला सामने आया है। हादसा देहरा के फेरा गांव के साथ बह रही ब्यास नदी में पेश आया है। ब्यास नदी में डूबे छात्रों की पहचान अंशुल पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी गांव कठियाड़ा गरली और आयुष पुत्र राजपाल निवासी गांव गरली के तौर पर हुई है। ये दोनों छात्र अपने 5 स्कूली दोस्तों के साथ नदी पर सेल्फी ले रहे थे। इस दौरान पांव फिसलने से नदी में डूब गए। छात्रों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है लेकिन अभी तक किसी भी छात्र का कोई पता नहीं चल पाया है।

अंशुल और आयुष गर्वमेंट सीनिय सेकेंडरी स्कूल गरली में 11वीं कक्षा में साथ पड़ते थे। अशुल अपने माता-पिता का एकलौता था। बताया जा रहा है कि छात्र घर से आधार कार्ड अपडेट करने का बहाना लाकर आए थे और नदी किनारे पार्टी कर रहे थे। घटनास्थल पर कोल्ड्रिं की बोतल और गिलास मिले हैं। इसके अलावा स्कूटी भी सड़क किनारे खड़ी मिली है। बताया जा रहा है कि ये दोनों छात्र बीते कल नदी में डूबे हैं। एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम इनकी तलाश कर रही है लेकिन अभी तक एक भी छात्र का कोई सुराग नहीं लग पाया है।