Follow Us:

बारिश का कहर: मकान पर गिरी चट्टानें, 1 की मौत

पी. चंद, शिमला |

जिला किन्नौर के भावानगर नगर थाना के तहत निगुलसरी में चट्टानें गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो घायल है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर के खनेरी चिकित्सालय रेफर किया गया है। बरसात के कहर से हर कहीं से भारी नुकसान की खबरें मिल रही हैं और लोगों में अफरा-तफरी मची हुई है।

सूचना के मुताबिक निगुलसरी पटवार खाना के समीप निर्माणाधीन तरंडा संपर्क मार्ग के साथ चट्टानें टूटी और नेशनल हाइवे-5 के साथ बने दो मकानों पर जा गिरीं। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति घायल हो गए। चट्टानों के गिरने से मकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

ऐसा बताया जा रहा है कि मृतक निगुलसरी में मिस्त्री का काम करने वाले मज़दूर के पास मेहमानी में आया था। मिस्त्री यहां किराए के मकान में रह रहा था। हादसे में मिस्त्री की पत्नी को भी गंभीर चोटे आई हैं। घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग और पूर्व विधायक तेजवंत पहुंचे। जिला प्रशासन और पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।