Follow Us:

BSF ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब, एक के बदले 10 को किया ढेर

समाचार फर्स्ट |

जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन में बुधवार को एक बीएसएफ जवान के शहीद होने का बदला 24 घंटे में ले लिया गया है। गुरुवार को सांबा सेक्टर में बीएसएफ ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बीएसएफ ने सीजफायर उल्लंघन करने के जवाब में 10 पाकिस्तानी रेंजर्स को ढेर कर दिया। साथ ही एलओसी पार 4 पाकिस्तानी चौकियों को भी तबाह कर दिया।

अरनिया सेक्टर में कार्रवाई

बीएसएफ जवानों ने गुरुवार सुबह करीब 5:45 बजे अरनिया सेक्टर में निकोवाल सीमा चौकी के समीप अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो-तीन संदिग्ध लोगों को देखा। बीएसएफ जवानों ने गोलीबारी शुरू की, जिसमें एक घुसपैठिया मारा गया। मृतक की उम्र 30 वर्ष के आसपास है। बाकी घुसपैठिए  वापस भाग निकले हैं।

बुधवार को एक जवान हुआ था शहीद

जम्मू- कश्मीर के सांबा सेक्टर में बुधवार को पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की थी। इस गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था। पाकिस्तान सीमा पार से लगातार फायरिंग कर रहा है। जिसका भारतीय जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।