हिमाचल सरकार ने प्रदेश में डाक्टरों की भर्ती का एलान कर दिया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने बताया कि हिमाचल में डॉक्टरों के 300 पद भरे जाएंगे। राज्य में एलोपैथी के 100 और आयुर्वेद डॉक्टरों के 200 खाली पद को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इससे प्रदेश के अस्पताओं और स्वास्थ्य संस्थानों में इलाज का काम सुचारु रूप से चलेगा।
विपिन परमार ने बताया कि जल्द ही स्वास्थ्य केंद्रों में पैरा मेडिकल स्टाफ की भी पर्याप्त संख्या में भर्ती की जाएगी। परमार ने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में जेनेरिक दवाओं का इस्तेमाल और सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा।