संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा में कृषि कानून वापसी बिल पास कर दिया गया। कृषि कानून वापसी बिल को पहले लोकसभा में 12 बजे पेश किया गया, जिसे बिना चर्चा के चार मिनट के भीतर पास कर दिया गया। वहीं, विपक्ष चर्चा को लेकर इस पर अड़ा रहा। इसके बाद सदन को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
उधर, लोकसभा के बाद दोपहर 2 बजे राज्यसभा में भी कृषि कानून वापसी का बिल पेश किया गया। राज्यसभा में भी कुछ ही मिनट में इसे पास कर दिया गया। इस दौरान भई विपक्ष का हंगामा देखने को मिला। विपक्ष बिल पर चर्चा करने का मांग कर रहा था।
बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार ने कई बिल पेश करने की तैयारी की है। इसमें क्रिप्टो कानून से जुड़ा विधेयक भी शामिल है। हालांकि सत्र के पहले दिन ही हंगामा होने के बाद आगे कार्यवाही सुचारू ढंग से चलने को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।