मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुछ देर में कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट पहुंचने वाले हैं। उनके स्वागत के लिए शांता कुमार, प्रोटेम स्पीकर रमेश ध्वाला, स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर पहले ही मोर्चा संभाल चुके हैं, जबकि कई ओर नेताओं का भी एयरपोर्ट पहुंचना जारी है।
एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री सीधे धर्मशाला रवाना होंगे औऱ वहां सर्किट हाउस में दोपहर का भोजन करेंगे। इसके बाद दोपहर बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंत्रियों और विधायकों की बैठक लेने वाले हैं, जिसमें अहम रूप से शीतकालीन सत्र और विधानसभा अध्यक्ष को लेकर चर्चा होगी।
(आगे खबर के लिए विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)
गौरतलब है कि नवनियुक्त सरकार का पहला शीतकालीन सत्र कल यानी 9 जनवरी को शुरू होने जा रहा है। नई सरकार के लिए विधानसभा का ये सत्र हालांकि एकमात्र शुरुआत होगी, लेकिन नेता प्रतिपक्ष के पद पर बैठी कांग्रेस सरकार पहले ही दिन सरकार को घेरने के मूड में है।