शिमला में एक स्कूल की नाबालिग छात्रा द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि छात्रा ने अपना हाथ काटने का प्रयास किया और उसके बाद जंगल मे छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने नाबालिग छात्रा को गंभीर हालत में आईजीएमसी पहुंचाया जहां उसका उपचार जारी है। युवती ने ये कदम क्यों उठाया अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।
जानकारी के अनुसार राजधानी शिमला के एक स्कूल में पढ़ने वाली 13 साल की नाबालिग लकड़ी को स्थानीय लोगों ने मल्याणा के जंगल मे पड़े हुए देखा। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। नाबालिग को सिर और बाजू में चोट आयी है। पुलिस ने लड़की की गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी शिमला में इलाज के लिए भर्ती करवाया है।
आईजीएमसी के सीएमओ डॉ. प्रवीण एस भाटिया ने बताया कि देर रात पुलिस एक नाबालिग लड़की को उनके पास गंभीर हालत में लाई थी। लड़की को देख कर लग रहा है की इसने छलांग लगाई है और कलाई काटने का भी प्रयास किया है। लड़की की हालत नाजुक बनी हुई है और इस समय वह वेंटिलेटर पर है।