Follow Us:

हिमाचल: पर्यटकों के लिए बहाल हुई रोहतांग टनल, बर्फबारी के चलते 2 दिन से थी बंद

|

अब पर्यटक अटन टनल रोहतांग का दीदार कर सकेंगे। मौसम साफ होते ही जिला प्रशासन ने रोहतांग टनल को पर्यटकों के लिए बहाल कर दिया है। इससे पहले बर्फबारी के चलते एहतियात के तौर पर रोहतांग टनल को दो दिन के लिए पर्यटकों के लिए बंद रखा गया था।

मौसम खुलते ही शनिवार सुबह दस बजे सोलंगनाला से पर्यटकों को रोहतांग टनल के लिए रवाना किया गया है। हालांकि शाम चार बजे तक पर्यटकों को सोलंगनाला वापस आना होगा। लेकिन पर्यटकों की संख्या अधिक होने से टनल के नॉर्थ पोर्टल पर जाम की स्थित बन गई है।

बता दें कि ताजा बर्फबारी होने से भारी संख्या में पर्यटक हिमाचल का रुख कर रहे हैं। लाहौल-स्पीति जिला प्रशासन ने पर्यटकों से ऊंचाई वाले इलाकों में न जाने और पुलिस के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कुदरत के नजारों का आनंद उठाने की अपील की है।