Follow Us:

चंबा के दो गांवों ने ली शपथ, नहीं करेंगे जानवरों का शिकार

मृत्युंजय पुरी |

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते जंगली जानवर निचले इलाकों का रुख करने लगे हैं। ऐसे में उन जानवरों का शिकार न हो, इसके लिए वाइल्ड लाइफ विभाग व वन विभाग पहाड़ी क्षेत्रों के इलाकों के लोगो को जानवरों की रक्षा के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस मुहिम के चलते कांगड़ा नॉर्थ जॉन वाइल्ड लाइफ अधिकारी उपासना पटियाल ने भी जानवरों की रक्षा के लिए चंबा जिला के दो गांव कुगति और टुंडा में कैम्प का आयोजन किया। इस कैम्प में गांव के लोगों ने जानवरों की रक्षा की शपथ भी ली।

नार्थ जॉन वाइल्ड लाइफ अधिकारी उपासना पटियाल ने बताया कि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते जानवर निचले इलाकों में आते हैं। ऐसे में लोगों को जागरूक रहने और उनका शिकार ना करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमे उन्हें जानवरो की रक्षा के लिए प्रेरित किया जा रहा है। चंबा जिला में 2 गावों में तो लोगों ने सामूहिक रूप में शपथ भी ली कि वे जानवरों का शिकार नहीं करेगे और पेड़ पौधे लगाएंगे।