जाने माने वरिष्ठ पत्रकार विनोद का 67 साल की उम्र में निधन हो गया. विनोद दुआ लंबी बीमारी से जूझ रहे थे. दूरदर्शन और एनडीटीवी जैसे समाचार चैनलों के लिए सेवाएं दे चुके विनोद दुआ हिंदी पत्रकारिता के जाने-माने चेहरे थे. दुआ की पत्नी पद्मावती ‘चिन्ना’ दुआ का कोविड-19 के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ने के बाद जून में निधन हो गया था.
उनकी बेटी मल्लिका दुआ ने विनोद दुआ के निधन की जानकारी दी. रविवार को विनोद दुआ का अंतिम संस्कार होगा. वह 67 साल के थे. दुआ को इस साल की शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, उनकी हालात में कोई सुधार नहीं हुआ.
विनोद दुआ की बेटी मल्लिका दुआ ने सोशल मीडिया पर अपने पिता की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “हमारे बेपरवाह, निडर और असाधारण पिता विनोद दुआ का निधन हो गया है. उन्होंने एक अद्वितीय जीवन जिया, दिल्ली की शरणार्थी कॉलोनियों से 42 सालों तक पत्रकारिता की उत्कृष्टता के शिखर तक बढ़ते हुए, हमेशा सच बोलते रहे. अब वे हमारी मां और उनकी प्यारी पत्नी चिन्ना के साथ स्वर्ग में हैं.”