Follow Us:

HPU में टूरिज्म कॉन्क्लेव की शुरुआत, पर्यटन को बढ़ावा देने समेत कई विषयों पर होगी चर्चा

|

हिमाचल पर्यटन को बढ़ावा देने, चुनौतियों और कोरोना से हुए नुकसान से उभारने के विषयों पर  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में टूरिज्म कॉन्क्लेव-2021 की शुरुआत हुई। पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय इस कॉनकलेव में टूरिज्म विशेषज्ञ, रिसर्चर, व्यवसायी और विश्वविद्यालय के छात्रों ने हिस्सा लिया।

इस सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए हिमाचल विश्वविद्यालय के फिजिक्स विभाग के चेयरमैन डॉ. नागेश ठाकुर ने बताया कि दो दिवसीय इस सम्मेलन से पर्यटन के लिए जो निचोड़ प्राप्त होगा उसे हिमाचल पर्यटन विभाग और हिमाचल सरकार को सौंपा जाएगा ताकि हिमाचल पर्यटन के लिए भविष्य में बेहतर योजनाओं का आधार बने।

हिमाचल पर्यटन को लेकर इस सम्मेलन में विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे और पर्यटन की विभिन्न चुनौतीयो पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। विश्वविद्यालय के वोकेशनल स्टडीज के प्रोफेसर डॉ. नितिन ब्यास ने बताया कि सम्मेलन में हिमाचल टूरिज्म को बढ़ावा देने के अलावा कोरोना से उभरने के विषय पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय इस सम्मेलन में हुई विस्तृत चर्चा को पर्यटन विभाग और हिमाचल सरकार को सौंपा जाएगा ताकि हिमाचल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सहयोग मिले।