पूरी दुनिया इस समय कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रॉन से जूझ रही है। तेजी से फैलते इस संक्रमण से पूरी दुनिया में दहशत फैल गई है। इस बीच एक और डराने वाली खबर सामने आई है। क्योंकि ओमिक्रॉन के खतरे के बीच अब फ्लोरोना का मामला सामने आया है। इजराइल की एक गर्भवती महिला फ्लोरोना से संक्रमित पाई गई है। फ्लोरोना कोविड19 और इंफ्लूएंजा का दोहरा संक्रमण है।
इसके खतरे को देखते हुए इजराइल में शुक्रवार को कोरोना के खिलाफ चौथी बुस्टर डोज लगाने की मंजूरी दी गई है। यह कमजोर इम्यूनिटी वाली आबादी को लगाई जाएगी।
जानकारी के अनुसार इजरायल में चार महीने पहले कोरोना वैक्सीन की तीसरी बूस्टर डोज दी गई थी। अब जब ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो यहां की सरकार ने कमजोर इम्यूनिटी वाली आबादी को चौथी बूस्टर डोज देने की मंजूरी दे दी है।