सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा जब चीफ जस्टिस के बाद चार सबसे सीनियरजस्टिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. ये चार सीनियर जस्टिस हैं जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगई, जस्टिस मदन भीवाराओ लोकुर और जस्टिस कोरियन. पल पल की अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
जस्टिस चलमेश्वर ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन ठीक काम नहीं कर रहा है. इसे लेकर हमने चीफ जस्टिस को चिट्ठी दी थी. कल कोई ऐसा मत कहे कि हमने आत्मा बेच दी.
सुप्रीम कोर्ट में सब ठीक नहीं चलने का आरोप लगाते हुए जस्टिस चलमेश्वर के घर हो रही कॉन्फ्रेंस में सुप्रीम कोर्ट के चार सबसे सीनियर जजों ने एलान किया है कि चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को लिखी चिट्ठी सार्वजनिक करेंगे.
जस्टिस चलमेश्वर ने कहा है कि बाद में हमें कोई न कहे कि हमने अपनी आत्मा बेच दी है.
जस्टिस चलमेश्वर ने कहा है कि हमनें पिछले दो महीनों के हालातों के लेकर ये प्रेस कॉन्फ्रेेस की है. जस्टिस चमलेश्वर सुप्रीम कोर्ट में नंबर दो के वकील हैं.
सुप्रीम कोर्ट के चार जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरु हो गई है.