Follow Us:

अमेरिका में कोरोना का कहर, एक दिन में आए 10 लाख से अधिक केस

डेस्क |

ओमिक्रॉन के खतरनाक संक्रमण का असर अमेरिका में दिखने शुरू हो गया है। यहां एक दिन में तीन गुना ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। अकेले सोमवार को अमेरिका में 10 लाख से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं।

इसको देखते हुए मंगलवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व्हाइट हाउस कोरोना वायरस रिस्पॉन्स टीम से मिलकर आगे की रणनीति तय करने वाले हैं। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने सोमवार को फाइजर बायोएनटेक की कोरोना बूस्टर डोज को 12 से 15 साल के बच्चों को देने का ऐलान किया है।

फिजी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की कि देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है। फिजी के स्वास्थ्य सचिव जेम्स फॉन्ग ने कहा कि पॉजिटिव सैंप्लस को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था, जहां पर इनमें ओमिक्रॉन और डेल्टा दोनों वैरिएंट होने की पुष्टि हुई है।