Follow Us:

CBI ने हाईकोर्ट में सौंपी स्टेट्स रिपोर्ट, जांच के लिए मांगा और वक्त

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कोटखाई मामले सीबीआई ने बुधवार को हाईकोर्ट में स्टेट्स रिपोर्ट सौंप दी है। माना जा रहा है कि इस स्टेट्स रिपोर्ट में बड़े खुलासे हो सकते हैं। हालांकि, अभी सीबीआई ने इसे पब्लिक नहीं किया, लेकिन सीबीआई ने कोर्ट से स्टेट्स रिपोर्ट के लिए 17 अगस्त का अधिकांश समय मांगा है।

सीबीआई के मुताबिक, गुड़िया मामले को सुलझाने और सही आरोपियों को सलाखों को पीछे पहुंचाने के लिए स्टेट्स रिपोर्ट में अभी और छानबीन करने की जरूरत है जिसके चलते सीबीआई ने कोर्ट से 17 अगस्त तक का वक्त मांगा है। माना जा रहा है कि सीबीआई के हाथों कुछ और तथ्य लगे हैं जिनपर सीबीआई जांच करेगी।

गौरतलब है कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार सीबीआई को 14 दिनों के अंदर स्टेट्स रिपोर्ट जमा करनी थी। सीबीआई ने स्टेट्स रिपोर्ट तो कोर्ट को सौंप दी है लेकिन साथ ही इस मामले में पूरी तरह जांच के लिए कुछ और वक्ता मांगा है। अब देखना होगा यह होगा कि अगले 15 दिनों में सीबीआई क्या नया राज खोलती है।