विधायक प्राथमिकता बैठक दूसरे दिन भी आज शिमला में जारी है। इस बैठक में आज शिमला और कांगडा के विधायकों ने अपनी प्राथमिकताएं सरकार के समक्ष रखी। वहीं विपक्ष के विधायकों ने सरकार पर उनके विधानसभा क्षेत्रों के साथ सौतेला व्यवहार करने के भी आरोप लगाए हैं।
फतेहपुर से कांग्रेस विधायक भवानी सिंह पठानिया ने कहा कि सरकार के समक्ष पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने और औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए अपनी बात रखी। सरकार से इन्हें पूरा करने के लिए कहा गया जिससे युवाओं को नौकरी भी मिलेगी और क्षेत्र में बरोजगारी भी दूर होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित जिलों में विधायकों के साथ प्रदेश सरकार भेदभाव का रवैया अपना रही है। प्रदेश सरकार को पूरे प्रदेश के विकास के लिए एक नजर से देखना चाहिए।
वहीं, पालमपुर के कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि विधायक लंबे समय से पालमपुर को अलग जिला बनाने की मांग उठाता रहा हूं और आज भी विधायक प्राथमिकता की बैठक में यह मांग एक बार फिर उठाई गई है। उन्होंने भी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कांग्रेस शासित जिलों में अनदेखी कर रही है और लंबे समय से विकास के लिए जो मांग उठाई गई उसे कहीं ना कहीं अनदेखी करने का प्रयत्न प्रदेश सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो विकास हुआ है उसके लिए सरकार को श्रेय देना गलत है वह सरकार की जिम्मेदारी है।